20 लाख की चांदी के गहने जब्त

 TRISHUL NEWS भारत 

देश की नई आवाज़ 


जीआरपी इटारसी की बड़ी सफलता – 20 लाख रुपए के चांदी के आभूषण जप्त

इटारसी। Government Railway Police (जीआरपी) इटारसी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे स्टेशन परिसर से करीब 20 लाख रुपए के चांदी के आभूषण जप्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से चांदी के आभूषणों की बड़ी खेप ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना पर जीआरपी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। जांच के दौरान विभिन्न बैगों से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि जप्त की गई चांदी का अनुमानित मूल्य लगभग 20 लाख रुपए है। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और यह जांच भी चल रही है कि चांदी किसे और कहाँ सप्लाई की जानी थी।

जीआरपी इटारसी की इस बड़ी सफलता से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post