भोपाल करोंद चौराहा पर मटकी फोड़ महोत्सव

 TRISHUL NEWS भारत 


भोपाल में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मटकी फोड़ महोत्सव, सुनील शेट्टी और सवाई भट्ट हुए शामिल.


कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और इंडियन आइडल से चर्चित गायक सवाई भट्ट विशेष आकर्षण रहेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि वर्ष 2003 से निरंतर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और यह प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता बन चुकी है। 


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम के बीच भोपाल का करोंद चौराहा रंग-बिरंगे उल्लास और श्रद्धा से सराबोर हो उठा। प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, फिल्म और संगीत जगत की हस्तियाँ, और हजारों उत्साही दर्शकों ने जन्माष्टमी को यादगार बना दिया।







Post a Comment

Previous Post Next Post