TRISHUL NEWS भारत
देश की नई आवाज़
मंदसौर के पिपलिया मंडी क्षेत्र में "पुष्पा" फिल्म के अंदाज़ में लाल चंदन की तस्करी हुई। पुष्पा फिल्म की तर्ज पर लाल चंदन की तस्करी, पिपलियामंडी पुलिस ने जप्त की 22 क्विंटल लकड़ी गिरफ्तार दो आरोपियों को भेजा जेल, मदसौर के राजेन्द्र की तलाश जारी।
थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय और टीम ने तस्करी करते अवैध लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी थी। जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने महू-नीमच हाईवे पर थाने के सामने एक ट्रैक्टर से 22 क्विंटल अवैध लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है।