TRISHUL NEWS भारत
रातीबड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 135 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख की संपत्ति जप्त
राजधानी भोपाल में थाना रातीबड पुलिस को आज सफलता मिली। पुलिस ने अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन युवक महिंद्रा थार एवं मारुति स्विफ्ट कारों से नीलबड़ की ओर अवैध अंग्रेजी शराब बेचने की नीयत से आ रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्टेट डेयरी के पास घेराबंदी कर चेकिंग लगाई। संदेहास्पद स्थिति में दिखीं दोनों गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस को महिंद्रा थार (MP-04-CP-9399) की तलाशी के दौरान कुल 135 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसमें रॉयल चैलेंज – 04 पेटी,बैगपाइपर – 02 पेटी, एमडी – 02 पेटी, ऑफिसर चॉइस – 05 पेटी, रॉयल स्टैग – 02 पेटी, कुल 750 एमएल की 180 बोतलें बरामद की गयी।