TRISHUL NEWS भारत
भोपाल पुलिस के उप निरीक्षक का नशे में हंगामा!
भोपाल के पिपलानी थाना पदस्थ एसआई सड़क पर हंगामा करते हुए।
टीटी नगर थाने के सामने हंगामा करते नजर आए एसआई मिथलेश भारद्वाज नशे में थे और अपनी एक्टिवा रोककर आने जाने वालों को चिल्ला कर हंगामा कर रहे थे। नशे की हालत में ही पूर्व पार्षद जगदीश यादव की गाड़ी को रोककर बहस की।
राजधानी के पिपलानी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मितलेश भारद्वाज और जोन-1 कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी विश्वप्रताप सिंह भदौरिया का शराब के नशे में हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना थाना टीटी नगर के सामने की है, जहां उप निरीक्षक भारद्वाज ने अपनी एक्टिवा बीच सड़क पर खड़ी कर दी और राहगीरों व वाहन चालकों से बहस शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों और अन्य स्टाफ ने दोनों अधिकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। विवाद के दौरान एक कार चालक से भी तीखी झड़प हुई, जो कि पूर्व पार्षद जगदीश यादव की कार बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उप निरीक्षक मितलेश भारद्वाज पहले भी शराब के नशे में विवाद करने के लिए जाना जाता है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।