TRISHUL NEWS भारत
भोपाल के कलियासोत डेम के पास घूमता नजर आया बाघ
सड़क किनारे खड़े बाघ का वीडियो वायरल।
अलग अलग जगह कई लोगों ने बाघ को देखा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम के पास एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है। शनिवार-रविवार की रात कलियासोत डैम के 11 शटर के पास सड़क किनारे एक टाइगर खड़ा नजर आया, जिसका वीडियो एक कार सवार युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।