TRISHUL NEWS भारत
स्कूल की छात्राएं पहुंची कलेक्ट्रेट।
बुधवार को सुबह सुबह भारी संख्या में छात्राये कलेक्टोरेट पहुँच गई है ।सभी छात्राये प्रयास शिक्षण संस्थान की थी । दरअसल सभी छात्राये प्रयास में शिक्षकों की कमी से होने वाली तमान परेशानियों को अधिकारियों से बताने और उन परेशानियों को दूर करने की मांग लेकर मांग लेकर आई थी ।इनका कहना है कि यहाँ शिक्षकों की कमी है जिसके चलते उनकी पढ़ाई वाधित हो रही है । इतनी भारी संख्या में छात्राओ के कलेक्टोरेट पहुंचने के बाद आंदोलन जैसी स्थिति बनने लग गयी हांलाकि थोड़ी देर में ही आदिवासी सहायक आयुक्त संजय सिंह एवं विभाग के ही कुछ और अधिकारियों ने छात्रों की मांगों पर अमल करने का भरोसा देकर उन्हें प्रयास भेज दिया।