भोपाल में पकड़ाए विदेशी ड्रग्स तश्कर

 TRISHUL NEWS भारत 


भोपाल MD ड्रग्स केस: नाइजीरिया-थाईलैंड कनेक्शन, विदेशी महिला चला रही थी नेटवर्क


  • भोपाल MD ड्रग्स मामले का इंटरनेशनल कनेक्‍शन.
  • थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, लैपटॉप और मोबाइल जब्‍त.
यासीन मछली गैंग में और कई शामिल, होंगी कई गिरफ्तारियां। 
भोपाल. राजधानी भोपाल, राजस्थान और गुजरात में MD ड्रग्स की सप्लाई करने वाले मछली गैंग का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है. प्रदेश के बड़े राजनेताओं के संपर्क में रहे यासीन अहमद मछली के ड्रग्‍स कांड में पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से एक नाइजीरियाई ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने भोपाल में रह रही एक थाईलैंड की महिला को भी गिरफ्तार किया है, जो इस ड्रग सप्लाई में शामिल थी. ड्रग के अलावा लोगों को फंसाने के लिए भी ये गैंग काम करता था.





Post a Comment

Previous Post Next Post