अपहरण कर पीटा और जबरन ड्रग्स का नशा कराया

 TRISHUL NEWS भारत 


ड्रग्स माफिया शारिक मछली के खिलाफ एक और पीड़ित सामने आया

भोपाल में ड्रग्स माफिया शारिक मछली के खिलाफ एक और पीड़ित राजेश तिवारी निवासी अशोका गार्डन ने अपनी आपबीती सुनाई है. एक वीडियो में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शारिक और उसके साथियों ने उसका अपहरण कर एक फार्महाउस में ले जाकर उसे बुरी तरह पीटा और जबरन ड्रग्स का नशा भी कराया. पीड़ित राजेश तिवारी के अनुसार, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि उसने दुर्गा पंडाल में शारिक की तस्वीर लगाने से इनकार कर दिया था. पीड़ित ने शारिक पर हत्या के प्रयास (धारा 307) के झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने का भी आरोप लगाया. हालांकि, डॉक्टर की गवाही के बाद वह बेकसूर साबित हुआ और अब न्याय की तलाश में है. पीड़ित ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है; जबकि वरिष्‍ठ पुलिस अफसर इसके लिए आदेश दे चुके हैं. उसने यह भी बताया कि शारिक अपराधियों की जमानत कराने, जेल में बंद गुंडों के परिवारों को पैसे देने और लड़कियों का शोषण करने जैसे काम करता है. पीड़ित ने शारिक की अवैध गतिविधियों का खुलासा करते हुए कहा कि उसकी भोपाल और आसपास के इलाकों में कई संपत्तियां, फार्महाउस और तालाब-डेम पर अवैध कब्जे हैं. पीड़ित ने क्राइम ब्रांच की अपील के बाद ही सामने आने की हिम्मत की है. यह नया वीडियो शारिक के खिलाफ लगे आरोपों की गंभीरता को और बढ़ा रहा है. 



Post a Comment

Previous Post Next Post