TRISHUL NEWS भारत
जबलपुर के सिहोरा में बड़ी वारदात, माइक्रो फाइनेंस बैंक से 12 किलो सोना और 5 लाख कैश लूट ले गए बदमाश।
27 मिनट में 15 करोड़ की बैंक डकैती, 36 घंटे बाद भी खुलासा नहीं…CCTV उगलेंगे राज
एमपी के जबलपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर सिहोरा के खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से 15 करोड़ की डकैती की सनसनीखेज वारदात में पुलिस 36 घंटे बाद भी खाली हाथ है। आरोपियों की आखिरी लोकेशन उसे मझौली थाना क्षेत्र में मिली थी। उसके बाद से कुछ हाथ नहीं लगा है। घटना तीन साल पहले नवम्बर 2022 में कटनी में गोल्ड लोन कम्पनी में हुई लूट से पूरी तरह से मिलती है। कटनी में इसी अंदाज में बिहार के सुबोध सिंह की गैंग के बदमाशों ने 16 किलो सोना और तीन लाख रुपए लूट लिया था।