TRISHUL NEWS भारत
पहलगाम हमले के 3 संदिग्ध आतंकी श्रीनगर में ढेर, सेना के ऑपरेशन महादेव के बड़े अपडेट
सूत्रों का कहना है कि सेना को श्रीनगर में दो दिन पहले संदिग्ध बातचीत का इनपुट मिला था. इसके बाद सेना ने ऑपरेशन महादेव शुरू किया. यह ऑपरेशन श्रीगनर के घने दाचीगांव जंगलों में शुरू किया गया.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को किए गए हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया. सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत सोमवार को तीन आतंकियों को मार गिराया.
श्रीनगर के लिडवास में सेना के ऑपरेशन महादेव के तहत इन आतंकियों को मार गिराया गया. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. साथ ही कई दिनों का राशन भी मिला है. सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है.