TRISHUL NEWS भारत
इन्दौर क्राइम ब्रांच ने बीजेपी नेता कमाल खान के बेटे माज खान को ड्रग्स की सप्लाई में पकड़ा।
माज खान कार से ड्रग्स की डिलीवरी करने निकला था तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ लिया। माज खान की कार से 1 युवती ओर भारी मात्रा में ड्रग्स मिला है।
आरोपी को तुकोगंज थाने के हवाले किया गया है।
क्राइम ब्रांच आगे की जाँच कर रही है।