TRISHUL NEWS भारत
देश की नई आवाज़
राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में गुरुवार को सैकड़ों नर्सिंग छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश के 13 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द होने और लगातार प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ किया गया।
छात्राओं का आरोप है कि सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में कर्मचारियों की भारी कमी और संसाधनों की कमी के कारण कॉलेजों की मान्यता नहीं मिल पा रही है। इसके चलते छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है।
प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कहा कि सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं।
छात्राओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा —
"सरकार बस अपनी जेब भर रही है, जनता और छात्रों की समस्याओं से उसे कोई मतलब नहीं। हम मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमें असहाय महसूस करा रही है।"
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तो वे आंदोलन को और उग्र रूप दे सकती हैं।
जनता और छात्रों का यह आक्रोश अब सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। जब भविष्य गढ़ने वाले युवाओं को ही अपनी मान्यता और अधिकारों के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है, तब यह साफ झलकता है कि सरकार का जनता के प्रति रवैया कितना नकारात्मक और उदासीन हो चुका है।