क्यों डर गई मोदी सरकार सोनम वांगचुक से

 TRISHUL NEWS भारत 

देश की नई आवाज़ 


कौन है सोनम वांगचुक? 

क्या है सोनम वांगचुक लद्दाख और भारत के लिए?

सोनम वांगचुक भारत के एक अभियन्ता, नवाचारी और शिक्षा सुधारक हैं। सोनम वांगचुक ने कभी इंडियन आर्मी के लिए बनाया था खास 'कवच'। भारतीय सेना के लिए खास कवच तैयार किया। फरवरी 2021 में उन्होंने खास सोलर हीटिंग वाला टेंट बनाया था। सोनम वांगचुक ने लद्दाखी शिक्षा में सुधार के लिए SECMOL की सह-स्थापना की। पानी की कमी को दूर करने के लिए आइस स्तूप का निर्माण किया और टिकाऊ वास्तुकला को बढ़ावा दिया।

सोनम वांगचुक के नेतृत्व में ही लेह में लंबे समय से आंदोलन चल रहा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post