अस्पताल में चूहों के काटने से बच्चों की मौत

 TRISHUL NEWS भारत 


मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में चूहों ने दो नवजातों को काटा, दोनों की मौत

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर चूहों के काटने के बाद दो नवजातों की मौत का मामला सामने आया है.

इंदौर स्थित महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) में 24 अगस्त को 10 दिन की एक बच्ची (गुड़िया– सांकेतिक नाम) को उसके परिजन छोड़कर चले गए थे.

31 अगस्त को गुड़िया को सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले एनआईसीयू वॉर्ड में कथित तौर चूहों ने काट लिया और 2 सितंबर को गुड़िया की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं बुधवार दोपहर को लगभग 1 बजे एक और नवजात रोशन (सांकेतिक नाम) की भी मृत्यु हो गई है.




Post a Comment

Previous Post Next Post