डायल 112 का रोड़ शो

 TRISHUL NEWS भारत 


भोपाल पुलिस द्वारा आज शहरवासियों को आपातकालीन सेवा डायल 112 के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान भोपाल की सभी डायल 112 वाहनों को एक साथ सड़क पर उतारा गया।

सायरन बजाते हुए ये वाहन शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुज़रे। जगह-जगह लोगों को रोककर डायल 112 की महत्ता और इसकी त्वरित सेवा के बारे में जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डायल 112 सेवा आमजन की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। किसी भी दुर्घटना, झगड़े, आपराधिक घटना या आपात स्थिति में नागरिक तुरंत डायल 112 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस पहल का उद्देश्य भोपाल के हर नागरिक तक संदेश पहुँचाना है कि “आपकी सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है, और हर मुश्किल घड़ी में डायल 112 आपके साथ है।”

भोपाल पुलिस का जागरूकता अभियान

भोपाल। भोपाल पुलिस ने शहरवासियों को आपातकालीन सेवा डायल 112 के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी डायल 112 वाहनों को एक साथ सड़क पर उतारकर सायरन बजाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़ारा गया।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति—चोरी, झगड़ा, दुर्घटना या अन्य अपराध—में तुरंत डायल 112 पर कॉल करें। यह सेवा 24 घंटे आमजन की सुरक्षा हेतु उपलब्ध है।





Post a Comment

Previous Post Next Post