कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज

 TRISHUL NEWS भारत 


कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर दर्ज होगा केस, फर्जी सेल डीड पर कर रहे कॉलेज का संचालन; SIT गठित करने के निर्देश

भोपाल (मध्य) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को एमपी हाईकोर्ट में सुनवाई टाल दी गई। सोमवार को हाई कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई के दौरान अवगत कराया गया कि हाई कोर्ट द्वारा पक्ष प्रस्तुत करने व गवाहों की सूची प्रस्तुत करने अधिक समय नहीं दिए जाने के खिलाफ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।

एमपी हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर तीन दिन के अंदर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही डीजीपी को मामले की जांच में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। यह पूरा मामला फर्जी सेल डीड पर कॉलेज के संचालन से जुड़ा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post