TRISHUL NEWS भारत
भोपाल का सुल्तानिया हॉस्पिटल बिना AC ठंडा रहेगा:एमपी का ऐसा पहला मल्टी स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल; ओटी में रोबोट काम कर सकेंगे सुल्तानिया अस्पताल का 136 करोड़ की लागत से कायाकल्प हो रहा है। अंग्रेजी के आई अक्षर के शेप में बन रही इस बिल्डिंग के ज्यादातर हिस्से में प्राकृतिक रोशनी सीधे जाएगी। छत पर सोलर पैनल लगेंगे।
भोपाल में स्थित 235 साल पुराना सुल्तानिया अस्पताल अब अपने पारंपरिक स्वरूप को बदलकर हाईटेक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में नई पहचान बनाने जा रहा है. 136 करोड़ की लागत से सुल्तानिया अस्पताल की अत्याधुनिक बिल्डिंग बनाई जा रही है. इस बिल्डिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके पर्यावरण-अनुकूल बनाया जा रहा है. जिसके चलते इसे ठंडा करने के लिए एसी भी चलाने की जरुरत नहीं होगी. यह प्रदेश का पहला ऐसा सरकारी हास्पिटल होगा, जहां ऑपरेशन थिएटर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी.