TRISHUL NEWS भारत
होटल की आड़ में बीजेपी नेता चला रहा था 'गंदा धंधा', कई राज्यों से है कनेक्शन।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। असम की एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक बीजेपी नेता को दबोचा है। आरोप है कि उसे नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेल दिया गया। जबलपुर: जिले में एक बीजेपी नेता के गंदी करतूत का खुलासा हुआ है। रानी दुर्गावती मंडल के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ता अतुल चौरसिया को पुलिस ने होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दबोचा है। गढ़ा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई असम की एक युवती की शिकायत के बाद की है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात अतुल और शीतल से हुई। दोनों ने उसे होटल में रुकवाया। फिर मोटी कमाई का लालच देकर उसे देह व्यापार में धकेल दिया। पुलिस ने अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। शीतल दुबे नाम का एक और आरोपी फरार है।