केंद्रीय और जिला जेल में मनाया गया रक्षाबंधन

 TRISHUL NEWS भारत 


राजधानी की सेंट्रल जेल का नजारा शनिवार 9 अगस्त को पूरी तरह से बदला-बदला नजर आया। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार के चलते जेल में बंद अपने भाईयो को बड़ीं संख्या में बहने परिवार सहित राखी बांधने पंहुची थी। इस दौरान यहॉ रंगबिरगे कपड़ो में बच्चे महिलाये, युवतियो सहित कई परिवार मिठाई के डिब्बे हाथो में लिये नजर आये। मध्य प्रदेश शासन और जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेल प्रबंधन ने मिले निर्देशो के अनुसार सुबह से जेल में रक्षाबंधन का पर्व मनाना शुरु कर दिया गया था। जेल अधिकारियो ने बतया की जेल में राखी का त्यौहार प्रशासनिक नियमों व कैलेंडर में तय तिथि के अनुसार ही मनाया जाता है। इसके लिये व्यवस्थाए बनाते हुए जेल परिसर में पंडाल लगाया गया था। जेल प्रशासन ने त्यौहार को देखते हुए जेल की कैंटीन में बिक्री के लिए मिठाई सहित त्यौहार में काम आने वाली अन्य सामग्री की व्यवस्था की थी। क्योंकि जेल में किसी भी तरह का बाहरी सामान ले जाने की इजाजत नहीं है। यहॉ पहुंची बहनो ने कैंटीन से राखी,हल्दी,कुमकुम मिठाई खरीदी ओर उसे ले जाकर जेल में बंद अपने भाई को बांधते हुए उसकी आरती उतारकर लंबी उम्र की प्रार्थना की। अधिकारियो ने बताया की रक्षा बंधन को लेकर सुरक्षा के इंतेंजाम किये गये थे। साथ ही पैरा मेडीकल टीम के साथ लाइट पानी की भी व्यवस्था की है। राखी के त्यौहार के यहॉ राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरो के परिवार भी भोपाल सेंट्रेल जेल पहुंचे थे। यहॉ पहुंची बहनो और परिवार वालो को देख कैदियों के चेहरे पर भी रौनक नजर आ रही थी। जबकि कुछ बहनें भावुक भी हो गईं। शाम के समय तक सैकड़ो बहनो नें केन्द्रीय जेल पहुंचकर अपने भाइयों को रखी बांधी। जेल में बंद भाई उपहार के रूप में जेल में कमाई गई राशि को बहनों को दी। इस मौके पर कई बंदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए भी परिवार के साथ इस त्योहार को मनाना उनके लिए बेहद खास है।




Post a Comment

Previous Post Next Post