जल जीवन मिशन या जल्दी जल्दी मिशन

 TRISHUL NEWS भारत 

जल जीवन मिशन पर कटारे ने मंत्रियों-आईएएस अफसरों को घेरा, बोले- मामले की सीबीआई जांच हो…

मध्यप्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने जल जीवन मिशन को लेकर सरकार को जमकर घेरा है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कटारे ने कहा कि प्रदेश के गांवों में हर घर जल पहुंचाने के लिए चलाए गए जल जीवन मिशन में राजेनता, प्रशासनिक एवं विभागी अधिकारियों के गठजोड़ का शिकार हो गया है। इसमें 10 हजार करोड़ रुपए का सुनियोजित भ्रष्टाचार हुआ है।

जल जीवन मिशन बना जल्दी-जल्दी-मनी मिशन

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण जल जीवन मिशन का नाम बदलकर जल्दी-जल्दी-मनी मिशन बना दिया है। इस घोटले की सीबीआई जांच की जाए। ताकि रेट रिवाइज करने वाले अफसरों के साथ विभागों के प्रमुख सचिव, मंत्री और उनके स्टाफ पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

पहले से फेल था नल-जल योजना

उपनेता प्रतिपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि नल जल योजना पहले से ही फेल थी, लेकिन जल्दी-जल्दी मनी डकारने के चक्कर में जल जीवन मिशन को भी लूट का अड्डा बना दिया। आगे हमला बोलते हुए कटारे ने कहा कि पीएचई के प्रमुख अभियंता कार्यालय के नोडल अधिकारी आलोक अग्रवाल ने ई-मेल से प्रदेश के सभी जिलों को एक मॉडल डीपीआर का प्रारूप भेजकर निर्देशित किया है कि वह इसमें आंकड़े फीड कर भेज दें। उसी के आधार पर काम किया। जबकि होना यह चाहिए था कि डीपीआर फील्ड अलग से बननी थी।





Post a Comment

Previous Post Next Post