TRISHUL NEWS भारत
56 करोड़ की सड़क 1 सीजन भी नहीं चली
कांग्रेस का फिर प्रदर्शन, फूल-पत्ते पहनकर पहुंचे विधायक, वन अधिकार पट्टा देने की मांग
मप्र विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन। सदन में आज 4 विधेयक पेश किए गए मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सरकार सदन में 4 संशोधन विधेयक भी पेश करेगी. इधर, तीसरे दिन भी कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया.
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सरकार 4 संशोधन विधेयक भी पेश करेगी. विधेयकों पर प्रश्नकाल के बाद ध्यान आकर्षण पर चर्चा होगी. कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने खरगोन के महेश्वर में जल विद्युत परियोजना की स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया है. तो वहीं भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने प्रदेश में संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर ध्यान आकर्षण लगाएंगे. सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भारतीय स्टांप मप्र संशोधन विधेयक, रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक भी पेश करेंगे. अनुपूरक बजट 2335 करोड़ 36 लाख 80 हजार 998 रुपये का होगा. सदन में इस पर 2 घंटे चर्चा होगी.
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाई. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार किसी भी वर्ग की बात नहीं सुनती है. प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहाहै. क्राइम कम नहीं हो रहा. ओबीसी आरक्षण नहीं मिल रहा है।