TRISHUL NEWS भारत
MP में भारी बारिश; भोपाल की सड़कें जलमग्न, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसे हैं हालात?
मध्य प्रदेश में मानसून सीजन में बारिश का कहर लगातार जारी है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रहे हैं, तो कई जिलों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है. राजधानी भोपाल में लगातार पानी गिरने से कई क्षेत्रों में जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं. भोपाल में रात से ही बारिश का दौर जारी है. सीहोर जिले में भी बारिश हो रही है. इस वजह से कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है. जिससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है. फिलहाल, बड़ा तालाब में 1661.05 फीट पानी हो गया है. तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है.
मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। नदी नाले उफान पर आ गए है। एक दर्जन से ज्यादा डैम के गेट खोल दिए गए है। अब तक औसत 24.9 इंच बारिश हो चुकी है। आज सोमवार को भी ग्वालियर चंबल संभाग में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ।अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभाग में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है।