TRISHUL NEWS भारत
Mohan Bhagwat Meets Muslim Clerics: मौलानाओं को मोहन भागवत का सीधा संदेश, सुन सब हैरान | RSS | Delhi
In a noteworthy step towards fostering understanding, senior Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) leaders including chief Mohan Bhagwat, Dattatreya Hosabale, Krishna Gopal, Indresh Kumar and Ram Lal met with prominent Muslim clerics and intellectuals at Haryana Bhawan. The meeting aimed at bridging the longstanding gap of mistrust between the two communities.
आपसी समझ बढ़ाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल, इंद्रेश कुमार और राम लाल सहित वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा भवन में प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात की। इस बैठक का उद्देश्य दोनों समुदायों के बीच लंबे समय से चली आ रही अविश्वास की खाई को पाटना था।