TRISHUL NEWS भारत
देश की नई आवाज़
नई थार कार शोरूम की पहली मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गई. दरअसल शो-रूम की पहली मंज़िल पर रखी नई थार रॉक्स कार की डिलीवरी ली जा रही थी. खरीदार प्रदीप और उनकी पत्नी मणि पवार कार में बैठे थे. शोरूम का सेल्समैन विकास कार के फीचर्स समझा रहा था. जैसे ही कार स्टार्ट की गई, वह सीधे पहली मंज़िल से नीचे फुटपाथ पर गिर गई.
हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. हालांकि कार को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई. बताया जा रहा है कि शोरूम में ही महिला नई कार की पूजा कर रही थी. पूजा के लिए थार को नींबू पर चढ़ानी थी, इसी दौरान महिला ने एक्सीलेरेटर तेज दबा दिया और गाड़ी शोरूम की पहली मंजिल से नीचे फुटपाथ पर आ गिरी.