निवाड़ी में कबड्डी का शर्मनाक खेल

 TRISHUL NEWS भारत

निवाड़ी में लड़के-लड़कियों के मैच पर बवाल  खिलाड़ी बोले लड़की लड़की के साथ नहीं खेलेगी यह अधिकारियों ने कहा था। 

खेल दिवस पर निवाड़ी में हुए लड़के-लड़कियों के बीच कबड्डी मैच को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. वहीं, इन सबके बीच कबड्डी खेलने वाली लड़कियों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि यह हमारी सहमति से हुआ है. इस पर सवाल करना सही नहीं है.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को निवाड़ी में लड़के और लड़कियों के बीच कबड्डी मैच का आयोजन हुआ. इस दौरान वहां पर केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक, कलेक्टर लोकेश जांगिड़ व पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भी मौजूदगी रहे. लड़के लड़कियों के बीच हुए कबड्डी मैच के वीडियो को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए जमकर छीछालेदर मचाया. कांग्रेस का कहना है कि लड़के-लड़कियों के बीच ऐसा खेल करना अनुशासनहीनता है. कुछ लोगों ने मर्यादा पर भी सवाल खड़े कर दिए. हालांकि, इसको लेकर कबड्डी खेलने वाली लड़कियों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि महारी सहमति से ऐसा हुआ है.




Post a Comment

Previous Post Next Post