TRISHUL NEWS भारत
लड़की बोली- नहीं करूंगी तुझसे शादी, बौखलाए युवक ने सरेराह काट दी नाक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को लड़की ने शादी से इनकार किया तो उसने चाकू से वार करके उसकी नाक काट दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी दिनेश पीड़ित लड़की पर कुछ दिनों से दबाव डाल रहा था कि वो उससे शादी कर ले, लेकिन लड़की ने आरोपी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसी पर आरोपी बौखला गया और लड़की पर चाकू से वार करके उसकी नाक काट दी. लड़की की शिकायत के अनुसार, पीड़िता 12वीं पास है. वो गांधी नगर की निवासी है. गांधी नगर में वो अपने परिवार के साथ रहती है.