सलमान लाला खुद कूदा या बात कुछ और

 TRISHUL NEWS भारत 


कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में मिली लाश, 32 केस में था वांछित, पुलिस की गिरफ्त से हुआ था फरार

इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वह हाल ही में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ था और उस पर 32 आपराधिक मामले दर्ज थे. SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव बरामद किया. पुलिस ने शुरुआती जांच में डूबने से मौत की पुष्टि की है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि पिछले हफ्ते क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के कुछ साथियों को पकड़कर पूछताछ की थी. इस पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले है. पुलिस ने तकनीकी निगरानी के आधार पर सागर और भोपाल रोड पर घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सलमान भागने में सफल हो गया.




Post a Comment

Previous Post Next Post