मछली परिवार की सम्पत्ति पर चला बुलडोजर

 TRISHUL NEWS भारत 


भोपाल के मछली परिवार के 6 अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर, 150 करोड़ के करीब है 50 एकड़ जमीन की कीमत

भोपाल के शारिक मछली और उसके परिवार द्वारा 150 करोड़ कीमती 50 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चलाया। इस दौरान अनंतपुरा कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री को तोड़ा गया।

राजधानी भोपाल के शारिक मछली और उसके परिवार द्वारा 150 करोड़ कीमती 50 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चलाया। इस दौरान अनंतपुरा कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री को तोड़ा गया। यह कार्रवाई हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में की गई। एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि एक कोठी को सील किया गया है। कोठी में सामान भरा है। शिफ्टिंग के लिए नियमानुसार टाइम दिया गया है। जंगल के अंदर एक बड़े फॉर्म हाउस को तोड़ने की कार्रवाई भी की गई है। यहां झूलों से लेकर स्विमिंग पुल समेत शान-ओ-शौकत का महंगा सामान भी है। यहां तक पहुंचने में टीम को समय लगा। करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल में यह फॉर्म हाउस है। खास बात यह है कि जिस जगह फॉर्म हाउस, कोठी, फैक्ट्री, मदरसा थे, वहां चकाचक सड़क, बीचोंबीच पॉम के पेड़ भी लगे थे, जबकि हताईखेड़ा के अन्य इलाकों में सड़कें कीचड़ से सनी और कच्ची नजर आई।अवैध निर्माण हताईखेड़ा डैम से 50-100 मीटर के दायरे में ही किया गया था। कॉलोनी की सड़क डैम के पानी को छू रही थी।









Post a Comment

Previous Post Next Post